बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ऑक्सीजन के नाम पर ठगी कर रहे थे बदमाश, जांच के लिए नालंदा पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

ऑक्सीजन के नाम पर ठगी कर रहे थे बदमाश, जांच के लिए नालंदा पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

NALANDA : कोरोना महामारी से एक तरफ लोगों की जान जा रही है. दूसरी ओर कुछ लोग बीमारी से जूझ रहे लोगों की मज़बूरी का फायदा उठाकर अपनी जेबें भर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नालंदा में सामने आया है. जहाँ ऑक्सीजन के नाम पर ठगी की जा रही थी. ऐसी घटनाओं को अंजाम देनेवाले बदमाशों की तलाश में सोमवार को दिल्ली साइबर सेल की टीम नालंदा पहुंची. 

यहां आकर दिल्ली पुलिस ने एक डॉक्टर से पूछताछ की. टीम को डॉक्टर के कंपाउंडर की तलाश थी. हालाँकि कार्रवाई के संबंध में बताने से दिल्ली पुलिस परहेज कर रही है. इसके अलावा कतरीसराय में भी टीम ने  बदमाशों की तलाश की. 

सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई का झांसा दे, मोटी रकम की ठगी की है. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद व थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि ठगी की जांच के लिए दिल्ली पुलिस आई है. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट 


Suggested News