बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने निजी संस्थानों और उद्योगपतियों से की अपील, ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आगे आये

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने निजी संस्थानों और उद्योगपतियों से की अपील, ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आगे आये

BETTIAH : बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष डॉ0संजय जायसवाल ने कहा की बेतिया के जीएमसीएच के 220 बेड कोरोना  मरीज से पूरी तरह से फुल हो चुके है. फिर भी बेतिया के ही जीएनएम कॉलेज में आक्सीजन के साथ बेड उपलब्ध है. उन्होंने कहा की कोरोना मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें वह हर सुविधा दी जा रही है, जो कोरोना मरीज को दी जानी चाहिए. 

साथ ही उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा की उन्होंने 70 में 69 ऑक्सीज़न concentrators उपलब्ध करवा दिये है.एक पीएसए मशीन पहले से है. यहां सीरियस मरीजों को देने के लिए 30 दस लीटर का ऑक्सीज़न सिलिंडर उपलब्ध है. 

साथ ही उन्होंने इंडियन ऑयल को भी धन्यवाद देते हुए कहा की बेतिया में 60 दिनो के भीतर 500 लीटर का प्लांट लगाने जा रही है. जिससे बेतिया के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ऑक्सीज़न भरने दूसरे जिले मे जाने की जरूरत नही होगी. साथ ही उन्होने निजी संस्थानो, उद्योगपतियों से प्लांट लगाने के लिए आगे आने की अपील की. 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News