बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

धान के कटोरे में सूखे की आशंका, क्या करेगी सरकार? पढ़िए पूरी खबर

धान के कटोरे में सूखे की आशंका, क्या करेगी सरकार? पढ़िए पूरी खबर

SASARAM : बिहार में एक ओर जहाँ बाढ़ की स्थिति है. वहीँ रोहतास जिला सुखाड़ की ओर अग्रसर है. इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए आज सासाराम में सूबे के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने अधिकारियों को किसानों को हर संभव सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया. 

बताते चले की डॉ. प्रेम कुमार रोहतास के प्रभारी मंत्री भी हैं. समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में आयोजित इस बैठक में कई विधायक भी मौजूद हुए. इसके अलावा कृषि विभाग के सचिव विनय कुमार ने भी अधिकारियों को कई निर्देश दिए. 

खासकर असिंचित क्षेत्रों में कृषि फीडर से निर्बाध बिजली आपूर्ति, नलकूपों को सुचारू रूप से चलाने, डीजल पंपो की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. मंत्री ने यह भी कहा की किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ताकि धान के अलावे अन्य फसलों को भी उगाया जा सके. 

गौरतलब है कि रोहतास जिला का चेनारी, सासाराम, दिनारा आदि क्षेत्र सुखाड़ के चपेट में है. कम वर्षा होने से किसानों की समस्या बढ़ी है. वहीं नहरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने से भी किसान परेशान है. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट

Suggested News