बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति की ओर से पदयात्रा की हुई शुरुआत, 70 दिनों में सात सौ किमी की होगी यात्रा

PURNEA : मिथिला राज्य के गठन की मांग तूल पकड़ने लगी है। मिथिला राज्य की मांग पर मिथिलांचल और सीमांचल की जनता को गोलबंद किए जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के तत्वावधान में पदयात्रा निकाली गई। जो 70 दिनों में 700 किलोमीटर की विशाल यात्रा तय करेगा। पदयात्रा की शुरुआत बस स्टैंड रोड़ से की गई। जो जिले के प्रमुख सड़क मार्गों से होते हुए ग्रामीण इलाको में पृथक मिथिला राज्य के गठन की मांग को लेकर लोगों को गोलबंद करेगा। 

इस बाबत अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी इंजीनियर सुशील कुमार झा ने कहा कि आजादी के बाद से ही पृथक मिथिला राज्य की मांग जोर पकड़ने लगी। 1912 में जब बिहार उड़ीसा से अलग हुआ। उसी समय से मिथिला राज्य की मांग जोर पकड़ने लगी। सियासतदानों की ओर से कहा गया कि मैथिली संविधान के अष्टम सूची में नहीं, इसलिए पृथक मिथिला राज्य नहीं बनाया जा सकता। 56 साल लग गए मैथिली को संविधान के अष्टम सूची में शामिल कराने में। 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार द्वारा मैथिली को संविधान के अष्टम सूची में समाहित किया गया। इसे संवैधानिक भाषा का दर्जा दिया गया। 20 साल से लगातार हमलोग जंतर - मंतर पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रपति को ज्ञापन दे रहे और पार्लियामेंट के सामने संसद सत्र के पहले दिन धरना प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन आज तक सरकार ने इस ओर कोई सुनवाई नहीं की।

पदयात्रा में शामिल विजय मिश्रा ने बताया कि 2018 में पृथक राज्य के लिए रथयात्रा कर जन जागरण चलाया था। हमें मिथिला राज्य चाहिए। इससे हमें दो एयरपोर्ट मिलेगा, दो एम्स मिलेगा, दो आईआईटी मिलेगा, दो एम्स मिलेगा। वहीं मिथिला राज्य बनने से ‌ स्वास्थ, शिक्षा, परिवहन, सड़क जैसे तमाम सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगा। इसलिए हमलोग पदयात्रा पर निकले हैं। इसके तहत पूरे बिहार का भ्रमण किया जाएगा।

पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट 

Editor's Picks