सुपौल:- जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन व डीएसपी गनपती ठाकुर ने लगातार सभी बूथों पर निरीक्षण करते दिखे प्रशासनिक तैयारी पूरी करने बाबजूद एडीएम बूथों का जाएगा ले रहे.
बता दे कि पैक्स चुनाव अनुमंडल क्षेत्र में 37 बूथों पर त्रिवेणीगंज व छातापुर मे चुनाव सोमाबार को मतदान कार्य सुबह 6:30 बजे शुरू हुई साम 4:30 बजे तक संपन्न हो जाएगा एसडीएम ने शान्ति पुर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच निरीक्षण कर रहे हैं.