दर्दनाक : सात साल के बच्चे का सगे चाचा ने ही तलावार से काट डाला सिर, मौत

डेस्क... बिहार के जमुई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सगे चाचा ने महज 7 साल के मासूम की गला काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के चुरहेत पंचायत के कुहिला गांव में मंगलवार को इस घटना को अंजाम दिया गया।

बेरहमी की इंतहा इस कदर रही है कि हमला में चाचा बच्चे के सिर को पूरी तरह से धर से अलग कर दिया। कुहिला गांव निवासी केवल यादव का सात वर्षीय सौरभ घर का सामान लाने पास की दुकान गया हुआ था और सामान लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसके सगे चाचा तूफानी यादव ने तलवार से उसके गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया।


घटना को अंजाम देकर हत्याराेपित चाचा फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, चरकापत्थर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, एसआइ जितेंद्र देव दीपक, एएसआइ जितेंद्र प्रसाद व रामप्रकाश राम सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंचकर और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।