बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कश्मीर घाटी में छुपे पाकिस्तानी आतंकियों का होगा पूरा सफाया, एनएसए और गृह मंत्रालय ने बनाई ठोस योजना

कश्मीर घाटी में छुपे पाकिस्तानी आतंकियों का होगा पूरा सफाया, एनएसए और गृह मंत्रालय ने बनाई ठोस योजना

NEWS4NATION DESK : ठंड के मौसम में जब पूरी घाटी बर्फ से ढंकी होती है और सभी प्रशासनिक काम काज जम्मू से संचालित होते हैं तब आतंकियों के खिलाफ सघन सफाई अभियान चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और गृह मंत्रालय की साझेदारी में ठोस योजना तैयार की गई है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षा तंत्र ने कश्मीर में छुपे करीब 250 पाकिस्तानी आतंकियों को घेरकर मारने का ताजा खाका तैयार किया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद घाटी में हालात तेजी से सामान्य होने के ठोस संकेत मिल रहे हैं। 

मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक कुछ तबके को छोड़ आम लोग और व्यापारी-व्यवसायी सामान्य स्थिति में वापस आने के लिए बेताब हैं। वहां के युवक एक दो दिन पहले अर्धसैनिक बल बीएसएफ के नियुक्त कैंप में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सामान्य होते हालात में आतंकी अड़चन पैदा कर सकते है।

सूत्रों के मुताबिक घुसपैठ लगभग रुक चुका है। लेकिन समस्या घाटी के दूर दराज इलाके में पहले से करीब 250 पाकिस्तानी आतंकी  छुपे  हैं। लोगों और पंचायत व सिविल चुनावों में जीते उम्मीदवारों में कहीं ना कहीं आतंकियों का भय है। यह सामान्य तौर पर अपना काम नहीं कर पा रहे। इस वजह से संचार व्यवस्था जैसी सुविधाओं में अभी भी सख्ती बरतनी पड़ रही है।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकी अक्सर कमांडों ट्रेनिंग लिए होते हैं। वह घाटी के जंगलों में लंबे समय तक रह सकते हैं। लेकिन बर्फ ढकने के बाद उनके लिए जंगल में रहना मुश्किल होगा। साथ ही उनके लिए सीमा पार पर वापस पीओके जाना लगभग नामुमकिन है। 

ऐसे में वह महफूज जगह की तालाश में गांव की तरफ आएंगे। गांव भीतर घुसने पर उनका खास अभियान के तहत खात्मा किया जाएगा।

Suggested News