बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 13 युवक घायल, आक्रोशित लोगों ने की गोलीबारी

मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 13 युवक घायल, आक्रोशित लोगों ने की गोलीबारी

PATNA : पुनपुन नदी में लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन को लेकर शुक्रवार की रात पालीगंज के पतौना गांव में दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमे दोनों पक्षों के तरफ से 13 युवक घायल हो गए. 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि को हुए इस घटने के बाद शनिवार की सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया और दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. जिसमे कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद दोनों तरफ से आक्रोशित लोगों ने गोलीबारी की. 

घटना की सूचना मिलने ही पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे, सिगोड़ी थानाध्यक्ष रश्मि रंजन, पालीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, खिड़ी मोर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ पतौना गाँव पहुँच कर दोनो पक्ष से मिलकर घटना का जायजा लिया. अभी तक किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. फ़िलहाल दो पक्षों को बीच विवाद को देखते हुए खिड़ी मोर पुलिस गाँव मे कैम्प कर रही है. हालांकि अधिकारी गोलीबारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

Suggested News