बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार तैयार, मंत्री ने कहा - दागी मुखिया नहीं लड़ सकेंगे इलेक्शन

पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार तैयार, मंत्री ने कहा - दागी मुखिया नहीं लड़ सकेंगे इलेक्शन

पटना। अप्रैल मई माह में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है, यह कहना है पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का। उन्होंने कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की जा रही है और इसमें राज्य सरकार से भी जो भी सहयोग मिलना है, वह दिया जा रहा है।

पंचायती राज मंत्री ने विधानसभा में भोजनावकाश काल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है और इस बार हटकर चुनाव लड़े जाएंगे। पहली बार चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। जिसमें ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि वोटिंग के अगले दिन ही परिणाम घोषित कर दी जाएगी।

दागी जनप्रतिधि नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

 पंचायती राज मंत्री ने इस दौरान कहा कि जो मुखिया दागी है उन पर कार्रवाई चल रही है वैसे मुखिया चुनाव नहीं लड़ पाएंगे साथ ही साथ उन्होंने सरकार के योजनाओं को जो पूरे नहीं किए हैं। वैसे लोगों को भी चुनाव लड़ने का निर्देश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आदेश जारी किया गया है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ग्रामीण सरकार पर किसी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप न लगे।



Suggested News