बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनसंख्या कानून से कोई लेना-देना नहीं : सम्राट चौधरी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनसंख्या कानून से कोई लेना-देना नहीं : सम्राट चौधरी

PATNA : बढ़ती जनसंख्या को लेकर अब देश में नीति बनाने की मांग की जाने लगी है. हालाँकि बिहार में जदयू और भाजपा इस मुद्दे पर अलग अलग राय रखती है. इसी बीच बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा की इस वर्ष 2021 में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में जनसंख्या कानून का कोई लेना देना नहीं है. पहले की तरह जो दो से अधिक बच्चों वाले प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, वो भी चुनाव लड़ते रहेंगे. 

मंत्री ने कहा कि बिहार नगर निकाय चुनाव में दो से अधिक बच्चों वाले प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से रोक है, लेकिन पंचायती राज के चुनाव में पंचायती राज कानून में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है.

मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूँ कि अब समय आ गया है कि जनसंख्या कानून पर विचार करना चाहिए है. बताते चलें की कल मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा था की जनसंख्या को शिक्षा के माध्यम से ही कम किया जा सकता है. 2040 तक इसके परिणाम सामने आने लगेंगे. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News