बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सातवें चरण के पंचायत चुनाव आरंभ, एक लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य पर जनता करेगी अपना फैसला

सातवें चरण के पंचायत चुनाव आरंभ, एक लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य पर जनता करेगी अपना फैसला

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव धीरे धीरे अपने आखिरी पड़ाव की तरफ पहुंच रहा है। इस कड़ी में आज बिहार के 37 जिलों के 63 प्रखंडों के 903 पंचायतों में सातवें चरण के लिए वोटिंग कराी जा रही है। इनमें पटना के तीन प्रखंड भी शामिल हैं। वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ बूथों पर जुटने लगी है। चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं। वहीं किसी प्रकार की शिकायत के लिए आयोग ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 18003457243 जारी किया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण में 72 लाख 85 हजार 589 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 38 लाख 34 हजार पुरुष एवं 34 लाख 50 हजार 436 महिला मतदाता और 272 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसके लिए 12,786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी बूथों पर मानक के अनुसार सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही चिह्नित मतदान केंद्रों से लाइव वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गयी है। 

एक लाख से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में

सातवें चरण के चुनाव मे एक लाख 807 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले सभी चरण के पंचायत चुनाव की तरह इस बार भी प्रत्याशियों में महिलाओं की संख्या अधिक है। जहां चुनाव में 47,170 पुरुष प्रत्याशी हैं, वहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या 54,270 है। 

27 हजार से ज्यादा पदों पर चुनाव

सातवें चरण में पदों की कुल संख्या 27,730 है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद 12,272, ग्राम पंचायत मुखिया पद 904, पंचायत समिति सदस्य पद 1,243, जिला परिषद सदस्य पद 136, ग्राम कचहरी सरपंच पद 904 और ग्राम कचहरी पंच पद 12,272 पद निर्धारित हैं.47,714 पुरुष अभ्यर्थियों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 27,499 अभ्यर्थी, मुखिया पद के लिए 3,570 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 3,980 अभ्यर्थी, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 87 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 8,953 अभ्यर्थी और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3,025 अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं, सातवें चरण में 54,270 महिला अभ्यर्थियों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 29,868 अभ्यर्थी, मुखिया पद के लिए 3,717 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 4,246 अभ्यर्थी, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 737 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 13,024 अभ्यर्थी और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 2,678 अभ्यर्थी शामिल हैं.

3389 निर्विरोध निर्वाचित

इस चरण में कुल 3,389 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 134 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3,249 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद पर 5 अभ्यर्थी और ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 1 अभ्यर्थी शामिल हैं. सातवें चरण में कुल 217 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किये जाने के कारण उक्त 217 पद रिक्त रह गये हैं, जिसमें 10 पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए और 207 पद ग्राम कचहरी पंच पद के लिए शामिल हैं.


Suggested News