बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यमंत्री के निश्चय को चूना लगा रहे थे पंचायत प्रतिनिधि, बीडीओ ने 31 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

मुख्यमंत्री के निश्चय को चूना लगा रहे थे पंचायत प्रतिनिधि, बीडीओ ने 31 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

BAGAHA : मदनपुर बेलहवा पंचायत के मुखिया, तत्कालीन पंचायत सचिव और संवेदक सहित 14 वार्डों के क्रियान्वयन समितियों पर नौरंगिया थाने में बगहा दो बीडीओ ने एफआईआर दर्ज कराया है. बताया जा रहा है की सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना की राशि गबन करने के आरोप में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. बीडीओ  गिरी ने बताया कि बेलहवा मदनपुर पंचायत केवार्ड 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12,13,14,15,16 में राशि उठाव करने के बावजूद कोई कार्य नहीं कराया गया है. 

बिना काम किए पैसे का गबन कर लिया गया है. संबंधित वार्ड क्रियान्वयन समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों द्वारा राशि का उठाव कर उस राशि का गबन कर लिया गया है. बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि बेलहवा मदनपुर पंचायत में नल जल योजना की जांच कराई गयी थी. जांच में भारी  अनियमितता पाई गई थी. जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारीको भेजा गया था. 

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचन्द्र देवरे से मिले आदेश के आलोक में बीडीओ ने एफआईआर किया है. पंचायत बेलहवा मदनुपर के मुखिया योगेन्द्र मुसहर, तत्कालीन पंचायत सचिव नरसिंहपंडित व इनके संवेदक पुत्र मनोज पंडित, वार्ड सचिव छोटेलाल राय, गौरीशंकरकुमार, रामू कुमार, पारस चौधरी, प्रदीप मुसहर, अशोक कुमार, प्रवीण कुमारचौधरी, ईश्वर यादव, योगेन्द्र पड़ित, राजेंद्र यादव, संजय कुमार, संदीपकुमार, सुरेंद्र मुसहर, चांद लाल सहनी, वार्ड सदस्य लिता देवी, रम्भा देवी, श्री किशुन राम, गुड्डू चौधरी, लीला देवी, योगेन्द्र यादव, चंदनदिसवाह, भुनेश्वर चौतरिया, पुष्पा देवी, मनबोधी देवी, सोना देवी, राजकुमार मुसहर, मुन्ना उराँव पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. 

बीडीओ ने बताया कि मदनपुर बेलहवा पंचायत के मुखिया योगेंद्र मुसहर पर कार्यों का अनुश्रवण नहीं करने को लेकर कार्यवाही करने के साथ ही कंडिका( 18) 5 के तहत बर्खास्त करने हेतु पंचायती राज विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. वहीं तत्कालीन पंचायत सचिव नरसिंह पंडित पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि नरसिंह पंडित पिछले वर्ष सेवानिवृत्त हो गए हैं. उनके खिलाफ भी सरकारी राशि का बंदरबांट करने का आरोप गठित की गई है जिसको लेकर उनके ऊपर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News