बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायती राज चुनाव : प्रथम चरण के लिए वोटिंग कल, मतदान कर्मी पोलिंग बूथ के लिए रवाना

पंचायती राज चुनाव : प्रथम चरण के लिए वोटिंग कल, मतदान कर्मी पोलिंग बूथ के लिए रवाना

औरंगाबाद. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर जारी दिशा निर्देश के अनुसार शुक्रवार को प्रथम चरण के मतदान की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को शहर के गेट स्कूल परिसर में पीठासीन पदाधिकारियों एवं पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए रवाना करने से पूर्व प्रेस ब्रीफ़िंग की.

प्रेस ब्रीफिंग करते हुए अधिकारी द्वय ने मतदान के लिए योगदान देने से लेकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक देते हुए निष्पक्ष एवं त्रुटिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश दिया. इस दौरान मतदानकर्मियों के सुरक्षा की भी जानकारी दी गई एवं उसकी व्यवस्था कैसे की गई उसके बारे में बताया.

गौरतलब है कि सदर प्रखंड के 15 पंचायतों में कुल छह पदों के लिए मतदान कराए जाने है. इसके लिए कुल 227 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसमें दस सहायक मतदान केंद्र शामिल है. चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 10 जोनल, 8 सुपर जोनल, तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.


Suggested News