बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायती राज चुनाव: नक्सल प्रभावित गोविंदपुर में कल होगा मतदान, मतदान कर्मियों को दिये गये ये निर्देश

पंचायती राज चुनाव: नक्सल प्रभावित गोविंदपुर में कल होगा मतदान, मतदान कर्मियों को दिये गये ये निर्देश

नवादा. जिले के नक्सल प्रभावित इलाका गोविंदपुर में पंचायत चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शुक्रवार को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीका से मतदान कराया जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा ब्रीफिंग कर ईवीएम मशीन ले जाने वाले सभी लोगों को यह भी दिशा निर्देश दिया गया है.

निर्देश के अनुसार कोई भी प्रतिनिधि किसी भी मतदान कर्मी को कुछ भी खाने पीने देगा तो कुछ भी खाने पीने का सामान नहीं लेंगे और अपनी ड्यूटी पर किसी भी प्रकार का कोई लापरवाही नहीं करेंगे. अगर लापरवाही करते हुए पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

यहां बता दें कि पूरे प्रखंड में 129 बूथ है, उसमें नक्सल बूथ 63,संवेदनशील बूथ 27 और अति संवेदनशील बूथ 39 बूथ है और इन सभी बूथों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

Suggested News