बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 9 अक्टूबर से शुरू, पनोरमा स्टार सीजन-5 के कार्यक्रम 26 से 28 अक्टूबर तक होंगे आयोजित

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 9 अक्टूबर से शुरू, पनोरमा स्टार सीजन-5 के कार्यक्रम 26 से 28 अक्टूबर तक होंगे आयोजित

पूर्णिया. पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम चुनाव अधिसूचना जारी होने के कारण आचार संहिता लागू है। इसलिए पनोरमा स्टार सीजन-5 के कार्यक्रम 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। केवल पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 9 अक्टूबर से शुरू है। हर वर्ष की भांति पनोरमा सीजन 5 में स्पोर्ट्स प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है।

पनोरमा स्पोर्ट्स के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी प्रतिभा को निखारना के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, क्लबों  के युवा खिलाड़ियों के लिए खेलों का आयोजन किया गया है। इसमें बालक एवं बालिका वर्ग खिलाड़ी गण भाग लेंगे। पनोरमा स्पोर्ट्स स्टार सीजन -5 में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों और संस्थाओं के स्कूल, कॉलेज, क्लबों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।इसकी जानकारी क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्टार सीजन-5 के स्पोर्ट्स आयोजन सदस्य हरिओम झा ने दी।


रजिस्ट्रेशन फॉर्म हेतु इच्छुक स्कूल, कॉलेज, क्लब के छात्र एवं छात्राओं भी संपर्क कर सकते हैं। मोबाइल संपर्क नम्बर :- हरिओम झा :- 9934468640 एवं 9471809469

रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त व जमा करने हेतु स्थल :- हरिओम स्पोर्ट्स विशाल कांप्लेक्स परिसर होदा मार्केट खीरू चौक भट्टा बाजार पूर्णिया में सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -5 में खेल शामिल

1. बैडमिंटन

2. बास्केटबॉल

3. वॉलीबॉल 

4. क्रिकेट

क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए विशेष आमंत्रित टीम

समान्य प्रशासन इलेवन,  पुलिस प्रशासन इलेवन, जनप्रतिनिधि इलेवन, डॉक्टर इलेवन, प्रेस - मीडिया इलेवन, अधिवक्ता इलेवन, व्यवसाई इलेवन, मारवाड़ी युवा मंच इलेवन, पूर्व व सिनियर क्रिकेटर इलेवन , एस एस बी, आई टी बी टी, एअर फोर्स, भारतीय रेलवे आदि को विशेष आमंत्रित कर रहे हैं। इच्छुक संस्थाओं भी संपर्क कर सकते हैं।

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं के हर विधाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों, कॉलेज, क्लबों, आदि को नगद पुरस्कार राशि के साथ-साथ ट्रॉफी दिए जाएंगे।प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन नि: शुल्क है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 06/10/22 है। पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन पनोरमा ग्रुप के द्वारा निर्मित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर ई-होम वायपास रोड में खेले जाएंगे।

पुरस्कार

  • हर विधाओं के लिए विजेता नगद पुरस्कार राशि:- 31000/ + ट्रॉफी 
  • उपविजेता पुरस्कार नगद राशि:- 21000/ + ट्रॉफी
  • तृतीय स्थान नगद पुरस्कार राशि:-11000/ + ट्रॉफी
  • चतुर्थ स्थान नगद पुरस्कार राशि:-5000/+ ट्रॉफी दिएं जाएंगे।

Suggested News