बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महंगाई के विरोध में पप्पू यादव का अनोखा प्रदर्शन जारी, कल सुशील मोदी के आवास पर बेचेंगे सस्ता प्याज

महंगाई के विरोध में पप्पू यादव का अनोखा प्रदर्शन जारी, कल सुशील मोदी के आवास पर बेचेंगे सस्ता प्याज

PATNA: प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव का अनोखा विरोध प्रदर्शन जारी है। पप्पू यादव कल यानि गुरुवार को डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास पर 35 रुपये किलो प्याज बेचेंगे। 

पप्पू यादव ने कहा कि वे जमाखोरी और महंगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए कल 3 बजे बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर रोड नंबर 8A स्थित आवास के बाहर ठेला लगाकर प्‍याज बेंचेगे। वे 35 रूपये किलो की दर से प्‍याज गरीब लोगों को बेचेंगे।

इससे पहले पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना में डिस्काउंट रेट पर बीजेपी और एलजेपी कार्यालय के बाहर प्याज बेचा। दरसअसल पप्पू यादव का ये कार्यक्रम जमाखोरी और महंगाई के खिलाफ विरोध में था। इन दोनों पार्टियों के दफ्तरों के बाहर उन्होंने ठेला लगाकर प्याज बेचा। 

पप्पू यादव ने ये भी घोषणा की है कि पटना में वैसे लोगों को प्याज सस्ते दर पर मुहैया कराएगी जिनके घरों में शादी-ब्याह है। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने में सरकार नाकाम रही है।




Suggested News