अफसरशाही एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ आयोजित धरने में पहुंचे पप्पू यादव, सरकार के अधिकारियों पर जमकर बरसे

अफसरशाही एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ आयोजित धरने में पहुंचे पप्पू यादव, सरकार के अधिकारियों पर जमकर बरसे

GAYA : गया जिले के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर नगर निगम के वार्ड पार्षदों एवं प्रतिनिधियों द्वारा नगर आयुक्त की अफसरशाही एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ आयोजित एक दिवसीय धरना में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी शामिल हुए एवं धरने को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि गया जिला आज नया नहीं बरसों से जल संकट से गुजर रहा है। यहां हमने जल संकट से दूर करने के लिए बीते दिन सेंट्रो किलोमीटर पद यात्रा भी की है। लेकिन सरकार को इस पर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि गया के सभी वार्ड पार्षद एवं मेयर डिप्टी मेयर को एक होना चाहिए और मजबूती से इस लड़ाई को लड़नी चाहिए। ताकि आमजन पानी के संकट से उभर सके। 

पप्पू यादव ने कहा कि जल आपूर्ति को लेकर आंदोलन कर रहे पार्षद प्रतिनिधियों पर नगर आयुक्त के द्वारा जबरन झूठी एफआईआर किया जा रहा है, ताकि लड़ाई कमजोर किया जा सके। श्री यादव ने कहा कि अभिलंब सरकार और नगर निगम प्रशासन केस वापस नहीं लेती है तो और मजबूती से गया जिले में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान धरने में उपमहापौर चिंता देवी, गोपाल प्रसाद यादव,भवानी सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, कलाम जी, राजीव कुमार कन्हैया, भोला यादव, संतोष लाल यादव, प्रेम यादव, शशांक कुमार मोनू, अभिजीत सिंह, अशोक यादव, अविनाश कुमार, मुकेश नारायण, निराला, अशोक यादव, बहादुर के साथ- साथ सैकड़ो लोग शामिल हुए।

Find Us on Facebook

Trending News