बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराबबंदी पर पप्पू यादव बोले- यह पूरी तरह विफल है, जहरीली शराब से रोज मर रहे हैं लोग

शराबबंदी पर पप्पू यादव बोले- यह पूरी तरह विफल है, जहरीली शराब से रोज मर रहे हैं लोग

बक्सर. जिला के आमसारी गांव में जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों से मिलकर लौटते वक्त जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चंदवा मोड़ पर विंधवासिनी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। यहां उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में गरीब लोग कुता बिल्ली की तरह मारे जा रहे हैं। ज़हरीली शराब ने बक्सर जिला के 7 लोगों की जान ले ली है। फिर भी सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी पर जिद बैठे हैं।

शराबबंदी को नए तरीके से लागू करने की जरूरत है। आज तक नेता, पदाधिकारी, पत्रकार और जज शराब पीते क्यों नहीं पकड़े गए। शराब बंदी कानून सिर्फ गरीबों पर लागू होती है। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं पर जो दमन हो रहा है, वह कतई बर्दाश्त नहीं करेगे। सरकार के खिलाफ़ कोर्ट जायेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार यूवा विरोधी है और हम इस सरकार के खिलाफ़ है। उन्होंने बिहार में MLC चुनाव को लेकर कहा कि यह धन पशुओं का चुनाव है। इसमें सिर्फ माफिया किस्म के लोग ही चुनाव लड़ते हैं।

Suggested News