बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साइबर कैफे संचालक की हत्या के बाद दुखी परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, इतने रुपए की सहायता देने के साथ दिया न्याय दिलाने का भरोसा

साइबर कैफे संचालक की हत्या के बाद दुखी परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, इतने रुपए की सहायता देने के साथ दिया न्याय दिलाने का भरोसा

HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज गांव में शुक्रवार की देर रात्रि में हत्या के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव . इस दौरान जाप प्रमुख ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का दिया भरोसा और परिवार को 50 हजार रुपया देने का ऐलान किया है. साथ ही पप्पू यादव सांसद अजय निषाद पर जमकर हमला बोला और कहा कि आम लोगों की हत्या कब तक होते रहेगा . यहां के नेता सांसद और मंत्री के परिवार में हत्या क्यों नहीं होती। अजय निषाद पर तीखा हमला इसलिए किया है कि हत्या के पीड़ित परिवार के घर से चंद कदमों की दूरी पर सांसद अजय निषाद का घर है।

 बता दें कि शुक्रवार के दिन में ससुराल में जीजा को साले ने 5 गोली मारकर हत्या कर दिया था. और भाई ने अपनी बहन को सुहाग मिटा दिया था और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है . साले द्वारा जीजा को गोली मारकर हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई . लोगों में भारी आक्रोश था . अपने सुहाग मीट जाने के बाद बहन अपने पति के हत्या के आरोपी अपने भाई पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो और उसे सजा हो जिसको लेकर वह जिद पर अड़ी हुई है. और मृतक पति के मृत शरीर के साथ लिपट कर रो-रो कर बुरा हाल बनाली है . इतना ही नहीं मृतक की पत्नी ने पप्पू यादव से कहा कि हमारे भाई को कड़ी से कड़ी सजा होना चाहिए और उसका घर को उखाड़ तहस-नहस करना है । 

पप्पू यादव ने हाजीपुर के गौरोल में बीते 28 तारीख को साइबर कैफ संचालक को गोली मारकर हत्या के मामले में परिवार से मिलने मिलने पहुंचे . वहां भी पप्पू यादव मृतक के परिजन से मुलाकात किया और परिवार वालों को कहा कि मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा. आपके बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए और इस परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए . इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने साइबर संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया था. हत्या इसलिए साइबर संचालक का हुआ कि वह व्यक्ति अपने भाई के हत्या के गवाह बना था 

दोनों घटना में पप्पू यादव परिजन से मिलने के बाद गुस्से में लाल हो गए.कहा कि पप्पू यादव ही बिहार में और हाजीपुर के अपराधियों को समाप्त करेगा . क्योंकि यहां के नेता मंत्री और सांसद के संरक्षण में अपराधी लूटपाट और हत्या की घटना को अंजाम देते हैं . और कोई भी नेता और सांसद किसी हत्या और घटना के मामले में सामने नहीं आना चाहते हैं . या तो बिहार में अपराधी जिंदा रहेगा या पप्पू यादव जिंदा रहेगा . अपराधियों को एनकाउंटर करने की जरूरत है सजा नहीं . पप्पू यादव ने भाजपा सांसद अजय निषाद केंद्रीय . गिरिराज मंत्री नित्यानंद राय . हाजीपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर जिले में हो रही लूट हत्या और अपराधिक घटना का पूरा जिम्मेवार ठहराया है . और कहा है कि इन सभी नेताओं के संरक्षण में हाजीपुर में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं

Suggested News