बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अनोखी पहल, परीक्षा का तनाव दूर कर रहा सोशल मीडिया

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अनोखी पहल, परीक्षा का तनाव दूर कर रहा सोशल मीडिया

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : बोर्ड परीक्षाओं का तनाव न हो और बच्चे परीक्षा को एन्जॉय करें, इसके लिए राष्ट्रिय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सोशल साइट्स को माध्यम बनाया है. सोशल मीडिया के माध्यम से परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे 24 घंटे परीक्षा के तनाव, डर सहित अन्य सभी तरह के सलाह ले रहे हैं. आयोग परीक्षार्थी को मनोचिकित्सक सलाह भी दे रहे हैं. 

आयोग ने 14 मनोचिकित्सक की टीम बनाई है. टीम मेंबर शिफ्ट वाइज फेसबुक और ट्विटर पर स्टूडेंट्स से जुड़ रहे हैं. राष्ट्रिय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पहली बार ऐसी व्यवस्था की है. यह व्यवस्था 19 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक रहेगी. आयोग की माने तो बोर्ड परीक्षा के दौरान तनाव में आकर कई बार स्टूडेंट डिप्रेशन में चले जाते हैं और कभी-कभी गलत कदम तक उठा लेते हैं. 

इस बाबत राष्ट्रिय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सचिव श्वेता मिश्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षार्थियों को तनाव से दूर करने के लिए पहली बार आयोग की तरफ से यह प्रयास किया जा रहा है. परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर लॉगिंग करके सलाह ले सकते हैं. इसमें परीक्षार्थियों को मनोचिकित्सक की टीम मदद करेगी. 

Suggested News