बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

परीक्षार्थियों के सामने संकट, दारोगा और बीपीएसएससी की परीक्षा एक ही दिन, अभ्यर्थियों में नाराजगी किस में शामिल हों और किसे छोड़ें

परीक्षार्थियों के सामने संकट, दारोगा और बीपीएसएससी की परीक्षा एक ही दिन, अभ्यर्थियों में नाराजगी किस में शामिल हों और किसे छोड़ें

पटना... दरोगा और बीपीएसएससी की परीक्षा एक ही दिन आयोजित होने की तिथि घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों में काफी गुस्सा है। अभ्यर्थियों के सामने बड़ा सवाल यह है कि किस परीक्षा में शामिल हो और किसे छोड़ें। बिहार कर्मचारी चयन आयोग एवं बिहार पुलिस सेवा आयोग की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षा की तिथि 29 अक्टूबर को निर्धारित है अभ्यर्थियों के सामने दुविधा यह है की करें तो क्या करें।

अभ्यर्थियों ने बताया है कि परीक्षा की तिथि में बदलाव की जरूरत है। यह एक तरह से हम लोगों के साथ अन्याय हैं। बता दें के एक तरफ बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 13000 पदों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें 64001 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। वहीं, दूसरी तरफ बीपीएससी की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक परिचारी एवं सहायक अधिकारी कारा की 2440 रिक्तियों के लिए मुख्य परीक्षा होगी


अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोगों ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग और बिहार अवर पुलिस सेवा आयोग को तिथि में बदलाव करने के लिए ज्ञापन दिया है। सरकार को हस्तक्षेप करते हुए, इस दोनों परीक्षाओं को दो तिथि में करने का निर्देश देना चाहिए। ताकि अभ्यर्थी दोनों परीक्षा में शामिल हो सकें।


Suggested News