बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

परिवहन विभाग ने लाइसेंस बनवालों को दी राहत, जानिए पहले से कितने कम रुपए देने होंगे

परिवहन विभाग ने लाइसेंस बनवालों को दी राहत, जानिए पहले से कितने कम रुपए देने होंगे

पटना... फिलहाल जो वाहन चलाना सीख रहे हैं, उन्हें अब लाइसेंस बनवाने के  लिए पहले से कम राशि का भुगतान करना पड़ेगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए अब 50 रुपए कम देने पड़ेंगे। परिवहन विभाग ने इस पर लगने वाले शुल्क में कमी की है। 790 की जगह अब इसके लिए केवल 740 रुपए देने होंगे। 

स्थायी लाइसेंस के लिए पहले की तरह ही 2300 रुपए लगेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरकर यदि आवेदक कंप्यूटर आधारित ट्रैफिक साइनेज टेस्ट के लिए पहले स्लॉट बुक कर लेता है तो फॉर्म के हार्ड कॉपी को जमा करने और फोटो खींचवाने के साथ साथ उसी दिन वह अपना टेस्ट भी दे सकता है। 

उसके बाद लर्निंग लाइसेंस बनने के एक महीने बाद वह ऑनलाइन ही 2300 रुपए जमा कर ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करवा सकता है। बिहार में लर्निंग लाइसेंस लेने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने यह पहल की है। माना जा रहा है कि इससे लोगों को लर्निंग लाइसेंस लेने में आसानी होगी। 

Suggested News