KATIHAR : ठंड और कोहरे के कारण जहाँ कई उड़ाने रद्द हो रही है। वहीँ इसका असर रेल परिचालन पर भी पड़ रहा है। इसी कड़ी में कटिहार में पैसेंजर ट्रेन के लेट लतीफे से नाराज़ होकर रेलगाड़ी में यात्रा कर रहे एक यात्री ने पत्थर से मारकर ड्राइवर को घायल कर दिया।
काढ़ागोला रेलवे स्टेशन से जुड़े इस मामले के बारे में बताया जा रहा है की 03310 समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन लगभग एक घंटा लेट चल रही थी। जिससे एक यात्री नाराज़ होकर काढ़ागोला स्टेशन पर पत्थर से मारकर ट्रेन ड्राइवर का सिर फोड़ दिया।
इसके बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गया। आनन फानन में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राइवर का इलाज करवाया गया फिर ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया गया। वहीँ आरोपी यात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट