बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IMPORTANT NEWS: बिहार-झारखंड के यात्रीगण ध्यान दें! आपकी सुविधा के लिए पूमरे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दोबारा किया बहाल, यहां देखें लिस्ट

IMPORTANT NEWS: बिहार-झारखंड के यात्रीगण ध्यान दें! आपकी सुविधा के लिए पूमरे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दोबारा किया बहाल, यहां देखें लिस्ट

DESK: देश में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा कम होते ही धीमी गति से ही सही, जीवन पटरी पर लौट रहा है। इसके साथ ही पटरियों पर दोबारा लौटने को तैयार हैं 14 स्पेशल ट्रेन। कोरोनाकाल में संक्रमण ना फैले, इसके लिए साल 2020 में केंद्र सरकार ने ट्रेन और विमान परिचालन पर रोक लगा दी थी। साल 2021 में दूसरी लहर के दौरान केंद्र सरकार ने ट्रेनों पर ब्रेक नहीं लगाई, क्योंकि इस बार जनता खुद ही सतर्क थी और लोगों ने कोरोनाकाल में यात्रा से परहेज किया।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित की गई 07 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन सभी ट्रेनों की टाइमिंग और ठहराव पहले की तरह रहेगा। बता दें कि इसमें बिहार-झारखंड रूट की ट्रेनें शामिल हैं। 

इन ट्रेनों का परिचालन किया गया बहाल-

  • 05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  •  03243 पटना-भभुआ रोड (वाया गया) स्पेशल 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  • 03244 भभुआ रोड-पटना (वाया गया) स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  • 03249 पटना-भभुआ रोड (वाया आरा) स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  • 03250 भभुआ रोड-पटना (वाया आरा) स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  • 03234 दानापुर-राजगीर स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03233 राजगीर-दानापुर स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03303 धनबाद-रांची स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03304 रांची-धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03320 रांची-देवघर स्पेशल का परिचालन 24 जून से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03319 देवघर-रांची स्पेशल का परिचालन 25 जून से 01 जुलाई तक प्रतिदिन किया जाएगा.

इन ट्रेनों का मार्ग किया गया विस्तारित-

इसके अलावा ट्रेन नंबर 03305 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का मार्ग विस्तार डेहरी-ऑन-सोन तक करते हुए इसका परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। 24 जून से यह स्पेशल ट्रेन धनबाद से सुबह 6 बजे खुलकर 12.35 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03306 गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का मार्ग विस्तार डेहरी-ऑन-सोन तक करते हुए इसका परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। 24 जून से यह स्पेशल ट्रेन डेहरी-ऑन-सोन से 15.50 बजे खुलकर 22.25 बजे धनबाद पहुंचेगी।


Suggested News