बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन, घर से निकलने से पहले देख लीजिये यह...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन, घर से निकलने से पहले देख लीजिये यह...

छपरा. उत्तर रेलवे की दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किया है, जो 1 अक्टूबर से लागू होगा. इन सभी ट्रेनों का नया टाइम टेबल वेबसाइट पर अपडेट किया गया है. उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 28 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किया है.

रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन नंबरों से 'शून्य' हटाने का भी फैसला किया है. ट्रेन के नंबरों से जीरो हटने के बाद ट्रेनों का किराया कम होने की उम्मीद है. शून्य को हटाने के बाद, ट्रेनें कथित तौर पर अपने पुराने सामान्य किराए के आधार पर चलेंगी.

नई समय सारिणी के लागू होने के बाद ट्रेनों की श्रेणी में बदलाव होगा और उनका संचालन जन शताब्दी, सुपरफास्ट या एक्सप्रेस ट्रेनों की श्रेणी के तहत किया जाएगा. दिल्ली-बठिंडा और दिल्ली-अंबाला के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें सुपरफास्ट हो जाएंगी.

वहीं जींद-फिरोजपुर, दिल्ली-कालका, दिल्ली-हरिद्वार, अंबाला-बठिंडा, हिसार-अमृतसर, दिल्ली-कुरुक्षेत्र, प्रयागराज-आलमनगर के बीच चलने वाली ट्रेनों को एक्सप्रेस और कोटद्वार के बीच चलने वाली दिल्ली-टनकपुर, दिल्ली जंक्शन ट्रेनों को जन शताब्दी कहा जाएगा.

ट्रेनों की सूची

  • 05013 जैसलमेर-काठगोदाम विशेष ट्रेन नए समय के अनुसार 04.55 बजे से काठगोदाम पहुंचेगी.
  • 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष ट्रेन 09.25 घंटे के संशोधित समय के साथ काठगोदाम स्टेशन पर 09.00 बजे पहुंचेगी.
  • 02040 नई दिल्ली-काठगोदाम विशेष ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर 11.40 की जगह 11.50 पर पहुंचेगी.
  • 04667 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम विशेष ट्रेन वर्तमान समय 14.40 बजे से काठगोदाम स्टेशन पर 14.55 बजे पहुंचेगी.
  • 04690 जम्मू तवी-काठगोदाम विशेष ट्रेन 13.45 घंटे के संशोधित समय के साथ 13.45 बजे काठगोदाम पहुंचेगी.
  • 04667 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम विशेष ट्रेन वर्तमान समय 14.40 बजे से काठगोदाम स्टेशन पर 14.55 बजे पहुंचेगी.
  • 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन 23.45 घंटे के संशोधित समय के साथ 23.35 बजे काठगोदाम स्टेशन पहुंचेगी.
  • 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय के बजाय 07.15 बजे के बजाय 07.20 बजे पहुंचेगी.
  • 04616 अमृतसर-लालकुआं विशेष ट्रेन वर्तमान समय 20.30 बजे से 21.05 बजे लालकुआं स्टेशन पहुंचेगी.
  • 05060 आनंद विहार टर्मिनस-लालकुआं विशेष ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय 20.30 बजे से 21.05 बजे पहुंचेगी.
  • 02353 हावड़ा-लालकुआं विशेष ट्रेन वर्तमान समय 06.55 बजे से 07.00 बजे लालकुआं पहुंचेगी.
  • 05048 जीकेपी-कोलकाता विशेष ट्रेन गोरखपुर से 11.30 बजे संशोधित समय के साथ 11.25 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 02108 लखनऊ जंक्शन - लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन लखनऊ जं. यह मौजूदा समय से 22 बजकर 40 मिनट पर 22 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी.
  • 05307 लखनऊ जंक्शन-रायपुर स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन. यह मौजूदा समय से 22 बजकर 40 मिनट पर 22 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी.
  • 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन गोरखपुर से 11.10 बजे संशोधित समय के साथ 11.05 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 04060 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन गोरखपुर से 11.10 बजे संशोधित समय के साथ 11.05 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 09076 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन रामनगर से 16.35 बजे संशोधित समय के साथ 16.30 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 05022 जीकेपी-शालीमार स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 13.50 बजे संशोधित समय के साथ 13.40 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद विशेष ट्रेन काठगोदाम से वर्तमान में 08.15 बजे के बजाय संशोधित समय के साथ 07.25 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 05333 रामनगर-मुरादाबाद विशेष ट्रेन रामनगर से 07.20 बजे संशोधित समय के साथ 07.15 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 05034 बरहनी-गोरखपुर विशेष ट्रेन बरहनी से वर्तमान समय 15.20 घंटे के स्थान पर 15.00 बजे प्रस्थान करेगी.

Suggested News