बिहार में चलती ट्रेन से कूदने लगे यात्री, समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन पर मचा कोहराम

बिहार में चलती ट्रेन से कूदने लगे यात्री, समस्तीपुर में रेलव

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर में अचानक चलती ट्रेन से यात्री कूदने लगे। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। यात्री एक के बाद एक ट्रेन से कूदने लगे इस दौरान कई यात्रियों को चोट लगी। लेकिन हद तो तब हुई जब इतना सब होने के बाद भी स्टेशन मास्टर के कानों में जू नहीं रेंगा और वो घटना का हाल लेने भी नहीं आए।  

दरअसल, मामला उजियारपुर के अंगारघाट रेलवे स्टेशन का है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही उसमें सवार यात्री जैसे तैसे भागकर ट्रेन से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में किसी ने आग लगने की अफवाह उड़ा दी थी। जिससे सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया और वो जैसे तैसे ट्रेन से कूद कर बाहर निकलने लगे। 

घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी लगभग सभी बोगी से यात्री कूदने लगे। जिसे देख आसपास के लोग पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि ट्रेन में आग लगने की बात सुन सभी कूद रहे थे। लेकिन ट्रेन के किसी भी बोगी से न आग उठ रहा था और न धुंआ। इसके बाद लोग स्थिर हुए। स्टेशन पर मौजूद वेंडरों ने खुद से चेक किया। कहीं आग नहीं होने पर घबराए यात्री शांत हुए।

Nsmch

इतनी बड़ी घटना के बावजूद स्टेशन मास्टर ने इसका जायजा नहीं लिया। पूछने पर उन्होंने बताया कि उस समय वे अपने कक्ष में थे। जिससे घटना की जानकारी नहीं मिली। वहीं ट्रेन से कूदने के कारण कई लोग चोटिल हो गए थे। उनमें से कुछ यात्री फिर से उसी ट्रेन में सवार होकर अपने अपने गंतव्य की ओर गए जबकि कुछ इलाज कराने के लिए उसी समय सहरसा से आ रही ट्रेन से से समस्तीपुर लौट गए।

Editor's Picks