बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में बालू का अवैध खनन जारी, प्रशासन बेखबर

पटना में बालू का अवैध खनन जारी, प्रशासन बेखबर

PATNA : सोन नदी की सोना का अवैध खनन आज भी जारी है. राजधानी पटना से सटे बिहटा के बिंदौल गांव के समीप दिनदहाड़े सोन नदी में बालू का बेखौफ अवैध खनन हो रहा है. सूत्रों की माने तो बालू माफिया और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से यह खनन किया जा रहा है.

मौके पर जब न्यूज़ 4 नेशन की टीम पहुंची तब ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से इस इलाके में बालू का अवैध खनन जारी है, और अब तक बिहटा पुलिस नहीं पहुंच पाई है. उल्लेखनीय है कि नदी में दिनदहाड़े अगर बालू का अवैध खनन हो रहा है और प्रशासन को अबतक ना पहुंच पाना, कहीं न कहीं प्रशासन की खनन मामलें में निष्क्रियता सीधे तौर पर झलकती दिख रही है.

जानकारी के अनुसार अल्हे सुबह का बेला सोन नदी में नाव का मेला लगा होता है. लगभग सौ नावों के सहारे बालू का अवैध खनन प्रतिदिन आज भी जारी है. राज्य सरकार या हाईकोर्ट के आदेश को भी दरकिनार कर  खनन माफिया पुलिस से सांठगांठ के साथ मिलकर आज भी खनन कर रहे हैं. बिंदौल के अलावे बिहटा के सूअर मरवा में भी बालू का अवैध खनन जारी है.

(पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट)

Suggested News