बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

 डॉक्टरों की हड़ताल का तीसरा दिन, मरीजों को परेशानी 

 डॉक्टरों की हड़ताल का तीसरा दिन, मरीजों को परेशानी 

News4Nation :  भोजपुर डीएम पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरूवार को तीसरे दिन भी आरा सदर अस्पताल समेत भोजपुर के सभी सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. भोजपुर के सदर अस्पताल के तीन चिकित्सकों के साथ कथित दुर्व्यवहार और पिटाई के विरोध में ओपीडी सेवा बंद है. इस दौरान आरा में इलाज के अभाव में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक महिला भी शामिल है.

भोजपुर के डॉक्टरों के समर्थन में सूबे के कई अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद है. सदर अस्पताल समेत जिले भर के पीएचसी, रेफरल और सीएचसी में ओपोडी सेवा बाधित है. ओपीडी नहीं चलने से स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है. इलाज कराने आये मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मरीजों को परेशानी

गौरतलब है कि डीएम संजीव कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए डॉक्टरों को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने डॉक्टरों को हड़ताल खत्म करने की नसीहत दी है. डीएम ने हड़ताल तुड़वाने के मद्देनजर एक बैठक की. लेकिन इसमें डॉक्टर शामिल नहीं हुए. 

Suggested News