बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना स्थित AIIMS बना कोविड 19 अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

पटना स्थित AIIMS बना कोविड 19 अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. राज्य में अबतक 14330 लोगों कोरोना से संक्रमित हो चुके है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 459 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 10,251 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 71.54 प्रतिशत है. 

पिछले 24 घंटे में (बुधवार 12 बजे रात्री से गुरुवार 12 बजे रात्री तक) कोरोना के 352 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और वर्तमान में बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 3,967 एक्टिव मरीज हैं. सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7,595 सैंपल्स की जांच की गई है. बिहार में अब तक कुल 2,137 कन्टेनमेंट जोन बनें जिनमें से 510 कन्टेनमेंट जोन को डिनोटीफाई कर दिया गया है. 

बिहार के 38 जिलों में वर्तमान में 1,627 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन हैं. इनमें लगभग 16 लाख 88 हजार हाउसहोल्ड कवर्ड हैं. कन्टेनमेंट जोन में एक्टिव सर्विलांस की कार्रवाई की जा रही है, विशेष चौकसी बरती जा रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. वहीँ बेड्स और आइसोलेशन बेड्स की संख्या बढ़ायी जा रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पटना स्थित एम्स को अब कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.  

Suggested News