बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश में पहली बार पटना AIIMS में युवक को दिया गया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, COVID-19 पर जीत का काउंटडाउन शुरू

देश में पहली बार पटना AIIMS में युवक को दिया गया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, COVID-19 पर जीत का काउंटडाउन शुरू

PATNA : देश के साथ बिहार में बढ़ते कोरोना के संकट के बीच अच्छी खबर सामने आई है. पटना एम्स में देश में पहली बार कोरोना से जारी जंग को जीतने के लिए पहला हथियार तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है. देश में सबसे पहले पटना एम्स ने काेराेना वैक्सीन का एक 30 साल के युवक पर ट्रायल किया और इसके साथ ही 6 लोगों पर इसका ट्रायल होगा,  अभी तक कोरोना वैक्सीन के लिए 18 लोगों का टेस्ट हो चुका है. अभी तक कोरोना वैक्सीन का ऐसा ट्रायल देश के किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है. इस तरह से पटना एम्स कोरोना से लड़ाई के लिए सबसे पहले सामने आया है जब किसी बिहारी युवक को वैक्सीन दी गई है. 

पटना एम्स के एमएस डाॅक्टर सीएम सिंह ने कहा कि काेराेना की वैक्सीन हैदराबाद की भारत बायाेटेक कंपनी और आईसीएमआर ने बनाई है. इसी का पटना एम्स समेत देश के 12 संस्थानाें में ट्रायल हाेना है, जो सबसे पहले पटना एम्स में शुरू हो चुका है.

बुधवार को पटना एम्स में बनी एक्सपर्ट की टीम ने एक 30 साल के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल किया. उसे हाफ एमएल डाेज दिया गया. डाेज देने के बाद करीब चार घंटे उसे आब्जर्वेशन में रखने के बाद घर भेज दिया गया है. सात दिन के बाद फिर इसी शख्स काे बुलाया गया है.14 दिन के बाद फिर उन्हें सेकंड डाेज दिया जाएगा. उसके बाद उसका परीक्षण किया जाएगा. 

देश में सबसे पहले ट्रायल करने के बाद पटना एम्स की उत्साहित एक्सपर्ट की टीम छह और लाेगाें पर ट्रायल करने जा रही है. दरअसल साेमवार और मंगलवार काे कुल 18 लाेगाें का मेडिकल टेस्ट किया गया था. इन्हीं में से बुधवार काे एक पर ट्रायल हुआ और छह वोगों पर इसका ट्रायल हाेने वाला है। इस तरह से पटना एम्स में 50 लाेगाें पर कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल होगा. वैक्सीन का ट्रायल पूरा करने के बाद इसके बारे में जानकारी जमा की जाएगी सब कुछ ठीक रहा तो जल्द देश के सामने अपनी कोरोना के खिलाफ वैक्सीन होगी.  

Suggested News