बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना एम्स में अबतक ब्लैक फंगस के 100 मरीजों की हो चुकी सर्जरी, निदेशक ने डॉक्टर्स की टीम को दी बधाई

पटना एम्स में अबतक ब्लैक फंगस के 100 मरीजों की हो चुकी सर्जरी, निदेशक ने डॉक्टर्स की टीम को दी बधाई

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण के दौरान ब्लैक फंगस का कहर भी जारी है. इसी कड़ी में पटना के एम्स में अबतक Black Fungus के 100 surgery पूरे हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार आज तक AIIMS Patna में 107 black fungus के ऑपरेशन हो चुके हैं. 

कल 100 वे मरीज़ के ऑपरेशन होने पर एम्स के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने Mucormycosis टीम को बधाई दी है. ब्लैक Fungus की 100 से ज्यादा Surgery ENT की हेड डॉ क्रांति भावना के नेतृत्व में ट्रामा सर्जरी के हेड डॉ अनिल कुमार, डॉ भारतेन्दु, डॉ Jagjit पाण्डेय, डॉ शिव शंकर पासवान समेत Anaesthesia के हेड डॉ यू के भदानी, डॉ निशांत सहाय, डॉ पूनम, डॉ रजनीश, डॉ अमरजीत इत्यादि शामिल हैं. 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ सी एम सिंह ने कहा कि ब्लैक Fungus के मरीजों के लिए ICU समेत पूरी व्यवस्था जारी रहेगी.उन्होंने कहा की बिहार में ब्लैक फंगस के मामले मिल रहे हैं. लेकिन एम्स में इसका इलाज चल रहा हैं. 



Suggested News