बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने ठंड में बढ़ाई यात्रियों के लिए सुविधा, 50 जोड़ी फ्लाइटों का शेड्यूल जारी

पटना एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने ठंड में बढ़ाई यात्रियों के लिए सुविधा, 50 जोड़ी फ्लाइटों का शेड्यूल जारी

पटना... पटना एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से जिन 50 जोड़ी यानी 100 फ्लाइटों का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। पटना एयरपोर्ट पर बेहतरीन सेवा के साथ-साथ ठंड के मौसम में विमानों के उड़ानों के लिए विशेष सुविधा भी दी गई हैं। पटना एयरपोर्ट से विंटर सीजन में 20 जोड़ी विमान इंडिगो के, 16 जोड़ी विमान स्पाइस जेट के, और 8 जोड़ी गो एयर के उड़ेंगे। इसके अलावा एयर इंडिया की 4 जोड़ी विमानों ,विस्तारा की 2 जोड़ी विमानों का संचालन किया जाएगा।

पटना एयरपोर्ट से अब सुबह 3 बजे से देर रात 12 बजे तक विमानों का परिचालन होगा और 17 नवम्बर से मात्र 3 घंटे 45 मिनट ही विमानों का ऑपरेशन बन्द होगा। पटना एयरपोर्ट से विंटर सीजन में 6 नई फ़्लाइट भी शुरू हो रही हैं जिनमे बेंगलुरु के लिए रात 11 बजकर 45 मिनट में विमान सेवा शामिल है। पटना एयरपोर्ट से 6 नए विमानों में इंडिगो 6e 761/762 मुंबई पटना के लिए जो सुबह 3 बजे आएगी और 3 बजकर 45 में प्रस्थान होगी, जबकि इंडिगो 6e 2763/2764 दिल्ली पटना दिन के 12 बजकर 35 मिनट में आएगी और 1 बजकर 05 मिनट में प्रस्थान होगी। 

स्पाइस जेट की विमान sg757/756 पुणे पटना दिन के 1 बजकर 30 मिनट में आएगी और 2 बजकर 5 मिनट में प्रस्थान करेगी। हैदराबाद के लिए  कोलकाता होते हुए गो एयर की विमान g8 515/515 दिन के ढाई बजे आएगी और 3 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं गो एयर की ही दिल्ली पटना g8 150/158 दिन के 3 बजकर 40 मिनट में आएगी और 4 बजकर 20 मिनट में प्रस्थान होगी, जबकि बेंगलुरु के लिए इंडिगो विमान 6e 792/793 रात के 10 बजकर 45 मिनट में आएगी सुर 11 बजकर 15 मिनट में प्रस्थान करेगी।

फ्लाइट की पूरी लिस्ट

Suggested News