बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्पाइसजेट विमान हादसे पर सामने आया पटना एयरपोर्ट आर्थोरिटी का बयान, यह बताया कारण

स्पाइसजेट विमान हादसे पर सामने आया पटना एयरपोर्ट आर्थोरिटी का बयान, यह बताया कारण

PATNA : पटना एयरपोर्ट पर आज जिस तरह से स्पाइसजेट की विमान में आग लगने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उसको लेकर पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी अधिकारिक बयान जारी कर दिया है। पटना एयरपोर्ट आर्थोरिटी ने विमान हादसे   की जानकारी देते हुए कहा है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और उनमें किसी को भी चोट नहीं पहुंची है। 

आर्थोरिटी के निदेशक तरफ से बताया गया कि जैसे ही विमान में आग लगने की जानकारी मिली। हमने फुल इमरजेंसी डिक्लेयर किया गया। जिसके बाद विमान की लैंडिंग कराई गई। उन्होंने बताया कि आग क्यों लगी, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार नहीं  किया कि विमान से किसी पक्षी की टक्कर हुई होगी। 

की जा रही दूसरे विमान की व्यवस्था

एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि स्पाइसजेट के विमान  से उतारे गए सभी यात्रियों को फिर से दिल्ली रवाना करने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही सारे यात्रियों को यहां से रवाना किया जाएगा। 

इससे पहले विमान हादसे की खबर मिलने के साथ ही पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। एयरपोर्ट पर यात्रियों  के परिजनों और पुलिस की भीड़ जुट गई। 

Suggested News