बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में अंसारी समाज करेगी महासम्मेलन, विधानसभा के लिए फूंका जाएगा बिगुल

पटना में अंसारी समाज करेगी महासम्मेलन, विधानसभा के लिए फूंका जाएगा बिगुल

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अंसारी समाज को एकजुट करने के लिए पटना में महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बिहार के हर जिले से अंसारी समाज के लोग आएंगे. जिसका मकसद बिहार के अंसारी समाज को एकजुट करने की है. 

बता दें कि पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आगामी 8 दिसंबर को अंसारी महासम्मेलन होगा. जिसमें देश में कई जाने माने अंसारी समाज के नेता आएंगे. वहीं इस महासम्मेलन संयोजक वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि बिहार में अंसारी समाज के लोगों की आबादी 11 फीसदी है, लेकिन सियासत में अंसारी समाज को कोई भी हिस्सेदारी नहीं दी गई है. 

उन्होंने कहा कि आज 243 विधायकों वाले बिहार विधानसभा में हमारे समाज का कोई भी विधायक नहीं है. इस मुद्दे को लेकर हम बिहार के गांव-गांव गए. और अंसारी समाज को एकजुट करने का काम किया. और अब पटना में अंसारी महासम्मेलन करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में हम करीब 37-38 अपने कैंडिडेट उतारेंगे. 

गौरतलब है कि अगले साल यानी 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में अंसारी समाज पटना में अपनी एकजुटता दिखाकर के अपने वोटबैंक दुरूस्त करेगी.

Suggested News