छठ पूजा की तैयारियों को लेकर पटना जिला प्रशासन ने की बैठक, व्रतियों की सुविधा के लिए वेबसाईट का किया लोकार्पण

PATNA : छठ पूजा को लेकर के प्रशासनिक अधिकारियों की श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें पटना जिला प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे। खास करके छठ पूजा में होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं। जिससे छठ पूजा में छठ व्रतियों को कोई दिक्कत ना हो। 


इस मौके पर एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ,जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह, कमिश्नर कुमार रवि समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि आप अपनी तैयारी कैसे करें, जिससे छठ पर्व में किसी को दिक्कत ना हो। वहीँ बैठक में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर पुजा समितियों ने भी अपनी राय दी। 

वहीँ छठ महापर्व, 2022 के अवसर पर सभी छठव्रतियों/श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ज़िला प्रशासन, पटना द्वारा वेबसाइट www.chhathpujapatna.in एवं Android Mobile App Chhath Puja Patna का लोकार्पण किया गया। 

वेबसाइट एवं ऐप पर छठ पूजा घाटों से संबंधित सभी जानकारी जैसे घाट एवं पार्किंग स्थल की जानकारी, पार्किंग स्थल एवं घाट तक GPS नेविगेशन की सुविधा, ख़तरनाक/अनुपयोगी घाटों की सूची, तालाबों की सूची, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पदाधिकारी का संपर्क संख्या, शिकायत-सुझाव इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। मोबाइल एप्प को www.chhathpujapatna.in वेबसाइट अथवा Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट