बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना डीएम के धावा दल ने पथ निर्माण विभाग के विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, ज्यादातर कर्मी मिले नदारद

पटना डीएम के धावा दल ने पथ निर्माण विभाग के विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, ज्यादातर कर्मी मिले नदारद

PATNA : पटना के डीएम कुमार रवि के कड़े निर्देश का भी कर्मचारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। डीएम द्वारा गठित धावा दल के औचक निरीक्षण में कर्मचारी अपने कार्यालय से गायब पाए जा रहे हैं। पटना के डीएम कुमार रवि द्वारा गठित धावा दल के अध्यक्ष अरूण कुमार झा और सदस्य सुबीर रंजन शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता का कार्यालय, नई राजधानी पथ प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, पटना एवं कार्यपालक अभियंता का कार्यालय, पटना भवन प्रमंडल, पटना एवं इनके अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ज्यादातर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

डीएमने बताया कि समय पर कार्यालय नहीं आना एक गंभीर मामला एवं सरकारी सेवक के लिए निर्धारित आचरण के प्रतिकूल है एवं बिल्कुल ही अपेक्षित नहीं है। डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।

धावा दल द्वारा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस कार्यालय में 37 कर्मी पदस्थापित है, जिसमें से 28 कर्मी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये कर्मी हैः- विजय कुमार मिश्रा-प्रधान लिपिक, सैयद मुमताज अहमद-पत्राचार लिपिक, मनोज कुमार मिश्र-पत्राचार लिपिक, शशान्त शेखर-पत्राचार लिपिक, हरिओम शरण-पत्राचार लिपिक, अविनाश कुमार-पत्राचार लिपिक, शशि कुमार सिंह-लेखा लिपिक, विकास कुमार सिन्हा-लेखा लिपिक, वेंकटेश कुमार-लेखा लिपिक, विश्वनाथ प्रसाद-लेखा लिपिक, विनय कुमार, ओम प्रकाश-प्रारूपक-2, संदीप कुमार-अमीन, रंधीर कुमार सिंह-अनुरेखक, सुनील कुमार-पथ मजदूर, नीरज कुमार-अनुरेखक, अशोक प्रसाद शर्मा-अनुरेखक, राधे श्याम-दफादार, मो0 कलामुद्दीन-दफ्तरी, सपन कुमार रजक-अनुसेवक, देवनन्दन पासवान-कोषरक्षक, मो0 तारीक मल्लिक-अनुसेवक, सुनिल कुमार चौधरी-अनुसेवक, प्रेम मोहन प्रसाद-पथ मजदूर, रंजीत कुमार-कोषरक्षक, मनोज कुमार-पथ मजदूर, भोला साह-खलासी, शत्रुध्न प्रसाद यादव-पत्राचार लिपिक।

पथ निर्माण विभाग के अवर प्रमंडल के कार्यालय में औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस कार्यालय में 06 कर्मी पदस्थापित है, जिसमें से 05 कर्मी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये कर्मी हैः- त्रिवेणी कुमार सिन्हा-पथ मजदूर, राजेश कुमार-कोषरक्षक, अरूण कुमार-अनुसेवक, शिवशंकर चौधरी-अनुसेवक, मो0 इब्राहिम-खलासी।

पथ निर्माण विभाग के अवर प्रमंडल पदाधिकारी के कार्यालय, नई राजधानी पथ अवर प्रमंडल सं0-2 का औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस कार्यालय में 05 कर्मी पदस्थापित है, जिसमें से सभी कर्मी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये कर्मी हैः-श्याम नारायण सिंह-कोषरक्षक, शशि भूषण लाल वर्मा-पथ मजदूर, मो0 जुबैर अहमद खान-अनुसेवक, रंधीर लाल सिंह-अनुसेवक, चन्द्रशेखर प्रसाद-अनुसेवक।

अवर प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय, नई राजधानी पथ अवर प्रमंडल सं0-1, पथ निर्माण विभाग, पटना का औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस कार्यालय में 04 कर्मी पदस्थापित है, जिसमें से सभी कर्मी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये कर्मी हैः- दीपक कुमार-पथ मजदूर, बबन प्रसाद सिन्हा-खलासी, कमलेश कुमार-चालक, राम कुमार बहादुर-आदेशपाल।

इसके साथ ही अवर प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय, अवर प्रमंडल बांकीपुर भवन अवर प्रमंडल, छज्जुबाग/लोदीपुर का औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस कार्यालय में 04 कर्मी पदस्थापित है, जिसमें से 02 कर्मी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये कर्मी हैः- ललन कुमार चैधरी, अवर प्रमंडलीय लिपिक तथा मोहन राम- अनुसेवक। 

Suggested News