बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रशासन ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर कसा शिकंजा, खास सहयोगी के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरु

प्रशासन ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर कसा शिकंजा, खास सहयोगी के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरु

PATNA : मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पटना के डीएम कुमार रवि ने अनंत सिंह के खास सहयोगी भूषण सिंह को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों नहीं आपके हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।

पटना डीएम ने बाढ़ के नदवां गांव निवासी भूषण सिंह से पूछा है कि आपके कृत्य तथा आपके के विरूद्ध दर्ज कांडों के आरोप में क्यों नहीं आपकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाय। पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण जिलाधिकारी के कार्यालय में समर्पित करें। अगर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया जाता है, तब यह माना जाएगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। आपके शस्त्र अनुज्ञप्ति के रद्दीकरण के बिन्दु पर कार्रवाई की जायेगी। 

इसके साथ ही डीएम ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जिला में जिन व्यक्तियों के विरूद्ध मध-निषेध, साम्प्रदायिक घटना, मारपीट एवं जातीय तनाव जैसे अपराधिक मुकदमा दर्ज है तो वैसे शास्त्र अनुज्ञप्ति धारकों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए शस्त्र  अनुज्ञप्ति रद्द करने का प्रस्ताव दें।

Suggested News