बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना डीएम ने सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों के बच्चों को फुल शर्ट और पैंट में स्कूल आने का दिया निर्देश, जानिए वजह

पटना डीएम ने सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों के बच्चों को फुल शर्ट और पैंट में स्कूल आने का दिया निर्देश, जानिए वजह

PATNA: राजधानी में डेंगू के डंक से सरकार भी सहम गई है। पटना के डीएम कुमार रवि ने सभी स्कूलों के बच्चों को पूरे शरीर को ढ़कने वाले ड्रेस यानी फुल ड्रेस में स्कूल आने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में डीएम ने सभी निजी और सरकारी स्कूल के प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिया है।

पटना के डीएम ने सभी स्कूलों के प्रबंधन को निर्देशित किया है कि वे स्कूल के बच्चे के ड्रेस कोड यानी हाफ शर्ट और हाफ पैंट जाने की वैधता को तत्काल खत्म करें। डीएम ने कहा है कि 14 अक्टूबर से बच्चों को पूरे शरीर को ढकने वाले स्कूल ड्रेस यानि फुल शर्ट एवं फुल पैंट पहना कर विद्यालय भेजने हेतु सभी अभिभावकों को सूचित करें।

इसके साथ ही डीएम ने निर्देश दिया है कि स्कूल परिसर के अंदर एवं बाहर की जगह को साफ सुथरा रखें एवं जमा पानी गंदगी पर कीटनाशक दवाओं का नियमित छिड़काव कराएं। कुमार रवि ने सभी अनुमंडल के एसडीओ और जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आदेश के अनुपालन का निर्देश दिया है।

Suggested News