बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की ली समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों से कहा- स्वास्थ्य केंद्रों पर हमेशा लैंडलाइन फोन चालू रहना चाहिए, नहीं तो होगी कार्रवाई

पटना डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की ली समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों से कहा- स्वास्थ्य केंद्रों पर हमेशा लैंडलाइन फोन चालू रहना चाहिए, नहीं तो होगी कार्रवाई

पटना. डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक की। इसमें चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान डीएम ने कहा कि लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जरूरतमंदों के इलाज के प्रति सभी को संवेदनशीलता से काम करना होगा। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।

इस बैठक में डीएम डॉ. सिंह ने स्वास्थ्य क्षेत्र की गतिविधियों की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों तथा जिला अस्पताल में ओपीडी एवं आईपीडी संचालन, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, प्रसवपूर्व देखभाल नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, जापानी इन्सेफ्लाइटिश टीकाकरण, प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य आच्छादन, ई-संजीवनी के माध्यम से  टेली कंसल्टेशन सेवा, वेक्टर बॉर्न रोगों, आशा का मानदेय भुगतान सहित विभिन्न बिन्दुओं पर जिला पदाधिकारी ने लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि तथा विगत एक वर्ष में प्रतिवेदन की मासिक तुलनात्मक विवरणी की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।

डीएम डॉ. सिंह ने निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों को नियमित रूप से खोला जाए। अस्पतालों में नियमित रूप से चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। पदस्थापित/प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपने-अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहें। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों तथा पारामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की रैण्डम जांच की जाएगी। अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लैडलाइन फोन हमेशा कार्यरत रहना चाहिए। इसकी रैण्डमली जांच की जाएगी एवं कॉल का जवाब नहीं देने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा में डीएम ने पाया कि रोगियों के लिए ओपीडी संचालन में पंडारक, मनेर, अथमलगोला, पटना सदर तथा बाढ़; आईपीडी संचालन में दुल्हिनबाजार, बाढ़, बिहटा, दनियावां एवं अथमलगोला; कुल एएनसी निबंधन में फतुहा, बाढ़, फुलवारी, दानापुर एवं घोसवरी; प्रथम तिमाही में एएनसी में बाढ़, खुशरूपुर, फतुहा, घोसवरी तथा दानापुर; चार एएनसी में बाढ़, पालीगंज, बेलछी, मनेर तथा बिक्रम तथा संस्थागत प्रसव में बाढ़, दनियावां, मोकामा, सम्पतचक एवं बख्तियारपुर ने अच्छा प्रदर्शन किया है।


Suggested News