बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIG BREAKING: पटना-गया रेलखंड पर फिर से शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

BIG BREAKING: पटना-गया रेलखंड पर फिर से शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

PATNA: पटना-गया रूट पर रेल परिचालन शुरू हो गया है.पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि  बाढ़ का पानी कम होने के कारण पटना-गया रेलखण्ड का अप लाइन चालू कर दिया गया है .अगले  दो से तीन घंटों में डाउन लाइन को भी चालू कर दिये जाने की भी पूरी संभावना है।

 बख्तियारपुर-राजगीर लाईन पर भी जल्द शुरू होगा परिचालन

सीपीआरओ ने बताया कि  पटना-गया लाइन के अलावा बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर भी अगले दो से तीन घंटों में ट्रेन का परिचालन चालू कर दिये जाने की संभावना है। बता दें कि पुनपुन नदी में बाढ़ आने की वजह से पटना-गया रूट पर गुरूवार की शाम से ही गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ था. इस दौरान कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया था,जबकि कई ट्रेन को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।

अब पटना-गया रेल लाईन पर परिचालन बहाल होने से यात्रियों को भारी राहत मिली है। सीपीआरओ ने बताय़ा कि बहुत जल्द डाउन लाईन पर रेल सेवा बहाल कर दी जाएगी

Suggested News