बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार लोक सेवा आयोग के रवैये पर पटना हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सचिव को किया तलब

बिहार लोक सेवा आयोग के रवैये पर पटना हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सचिव को किया तलब

PATNA : पटना हाईकोर्ट ने बिहार लोक सेवा आयोग ( बी पी एस सी) के सचिव को 24 मार्च को कोर्ट में तलब किया है। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने डॉ अखिलेश कुमार द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई की। 

मिली जानकारी के मुताबिक पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 21 फरवरी, 2022 को बिहार लोक सेवा आयोग को जवाब/ जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय दिया था। कोर्ट ने इस आदेश के साथ हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि यदि जवाब / जवाबी हलफनामा दाखिल नहीं किया जाता है तो 21 मार्च को ऑफिसर इंचार्ज उपस्थित रहेंगे।

21 मार्च,2022  को न तो जवाब / जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया और न ही ऑफिसर इंचार्ज उपस्थित थे। इस पर कोर्ट का कहना था कि इस तरह का रवैया स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले पर आगे की सुनवाई 24 मार्च 2022 को की जायेगी।

Suggested News