बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना हाई कोर्ट को मिले 7 नए जज, अब न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हुई 34

पटना हाई कोर्ट को मिले 7 नए जज, अब न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हुई 34

पटना. जजों की कमी से जूझ रहे पटना हाई कोर्ट को 7 नए जज मिले हैं. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पटना हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति हेतु न्यायिक पदाधिकारी कोटे से सात नामों की अनुशंसा की है. इनमें न्यायिक पदाधिकारी कोटे से शैलेंद्र सिंह, अरुण कुमार झा, जितेंद्र कुमार, सुनील दत्त मिश्रा, चंद्र प्रकाश सिंह एवं चंद्र शेखर झा के नाम शामिल हैं.

इन नामों पर केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ कर 34 हो जाएगी. पटना हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं जिसमें से केवल 27 जज ही कार्यरत हैं.

वरीय अधिवक्ता और एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने इसका स्वागत किया. उनका कहना है कि पटना हाईकोर्ट में न सिर्फ जजों के रिक्त पदों को भरे जाने की जरूरत हैं, बल्कि जनसंख्या के अनुपात में जजों की संख्या बढ़ाने की भी काफी आवश्यकता है. 

पटना हाई कोर्ट में अब तक 27 जज थे. अब 7 नए जजों के आने से कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो जाएगी. नए जजों को अब जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी जिसके बाद वे नियमित रूप से सेवा में आ जाएंगे. 


Suggested News