बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना हाई कोर्ट ने जज पर हमले का लिया स्वतः संज्ञान, राज्य सरकार से 23 दिसंबर तक माँगा जवाब

पटना हाई कोर्ट ने जज पर हमले का लिया स्वतः संज्ञान, राज्य सरकार से 23 दिसंबर तक माँगा जवाब

PATNA : नालंदा में एडीजे-1 पर हुए हमले पर पटना हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से 23 दिसंबर तक जवाब माँगा है. 

बताते चलें की कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हिलसा कोर्ट के एक जज पर जानलेवा हमला किया गया. बताया जा रहा है की हिलसा कोर्ट में पदस्थापित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे-1) जयकिशोर दुबे जब कोर्ट से अपने आवास लौट रहे थे, तभी घात लगाए आधा दर्जनभर अपराधियों ने उन पर धावा बोल दिया. 

बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. इतना ही नहीं अपराधियों ने भागने के दौरान तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. पुलिस ने मौके पर पहुंच एक खोखा भी बरामद किया है. इस हमले में जज तो बच गए लेकिन उनका ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Suggested News