बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना हाईकोर्ट ऑफिस की होगी जांच, स्टाम्प रिपोर्टिंग में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की होगी जांच

पटना हाईकोर्ट ऑफिस की होगी जांच, स्टाम्प रिपोर्टिंग में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की होगी जांच

PATNA : पटना उच्च न्यायालय के इतिहास में पहली बार हाईकोर्ट ऑफिस के कार्यकलापों की सीबीआई जांच होगी। 

पटना हाई कोर्ट ने गुरुवार को अदालत में केस दायर करने के बाद उसकी स्टांप रिपोर्टिंग के नाम पर हो रही अनियमितता और भेदभाव बरतने के मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा है। कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच कर अगले वर्ष 6 जनवरी को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। 

दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने सुपौल जिला के सहदेव साकी दायर रिट याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है। 

बता दें हाईकोर्ट में किसी तरह का केस दायर करने के बाद सबसे पहले किस की स्टांप रिपोर्टिंग की जाती है। स्टांप रिपोर्टिंग में कई दिन लग जाते हैं, लेकिन प्रभावशाली वकीलों के चैंबर रिपोर्टिंग में तेज गति होती है। स्टांपिंग के नाम पर हो रही मनमानी एवं भेदभाव काफी गंभीरता से लिया और इसकी जांच का आदेश दिया है।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News