बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दारोगा बहाली के अंतिम रिजल्ट पर स्टे बरकरार, 18 सितंबर को आएगा अंतिम फैसला

दारोगा बहाली के अंतिम रिजल्ट पर स्टे बरकरार, 18 सितंबर को आएगा अंतिम फैसला

पटना- बिहार में दारोगा बहाली के अंतिम परिणाम पर पटना हाई कोर्ट ने रोक हटाने से इंकार कर दिया है.आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने 5 सिंतबर को दारोगा बहाली के अंतिम परिणाम पर रोक लगा दिया था. गुरुवार को इस मामले में कोर्ट में फिर से सुनवाई हुई. कोर्ट में सरकारी पक्ष के वकील के जवाबों से कोर्ट संतुष्ठ नहीं दिखा. अब 18 सितंबर को कोर्ट इस मामले में फाइनल फैसला सुनाएगा.

18 सितंबर को आएगा फैसला
न्यायमूर्ति शिवाजी पांडेय की एकल पीठ ने सरकारी वकील के जवाब से संतुष्ठ नहीं दिखे. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि दारोगा बहाली के अंतिम परिणाम पर स्टे बरकरार रहेगा. याचिकाकर्ता के वकील प्रभात भारद्वाज ने बताया कि रिट याचिका में उठाये गए बिन्दुओं पर सरकार के वकील ने जो काउंटर एफेडेविट फ़ाइल किया है उसमें गोलमटोल जवाब और प्रक्रिया का हवाला देते हुए कुछ भी सार्वजनिक करने से इनकार किया है. सरकारी वकील के इस रुख को देखते हुए कोर्ट ने एतराज जताते हुए फाइनल रिजल्ट पब्लिकेशन पर लगी रोक हटाने से इनकार कर दिया और डिटेल काउंटर एफेडेविट फ़ाइल करने का आदेश दिया. साथ ही कोर्ट ने 18 सितंबर को एक साथ सुनवाई करते हुए फाइनल बहस के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि 1717 पदों के लिए पांच अगस्त को मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया था. इसमें 10161 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. मुख्य लिखित परीक्षा में सफल इन अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा केवल पास करनी है. अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा के आधार पर ही तैयार की जानी है.

Suggested News