बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना हाईकोर्ट ने बिहार में शराबबंदी कानून के तहत हुई कार्रवाई का मांगा ब्यौरा, उत्पाद विभाग के मुख्य सचिव को किया तलब

पटना हाईकोर्ट ने बिहार में शराबबंदी कानून के तहत हुई कार्रवाई का मांगा ब्यौरा, उत्पाद विभाग के मुख्य सचिव को किया तलब

पटना. पटना हाईकोर्ट ने मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव से बिहार में शराबबंदी कानून के अंतर्गत की गई कार्रवाई का ब्यौरा तलब किया है। जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने काजल कुमारी की जमानत याचिका पर ऑनलाइन सुनवाई की।

कोर्ट ने अब तक जेल जा चुकी महिलाओं और 18 से 25 वर्ष के युवाओं का ब्यौरा मांगा है। कोर्ट ने बेगूसराय थाने में दर्ज एक मामले में जेल में बंद काजल कुमारी की जमानत याचिका पर ऑनलाइन सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया है।

याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि महिलाएं और युवा शराबंदी के मामलों में बड़े पैमाने पर जेल जा चुके हैं। इनमें से अधिकतम प्रथम अपराध के लिए जेल गए हैं।

इस कानून से समाज में अपेक्षित बदलाव आने की जगह यह आसान पैसे कमाने का एक भंवरजाल बन गया। इसमें महिलाएं व युवा आसानी से फंसते जा रहे हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 18 मई को होगी।

Suggested News