बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना हाईकोर्ट में 27 जुलाई से 6 अगस्त तक छुट्टी, नहीं होगा कोई भी न्यायिक काम

पटना हाईकोर्ट में 27 जुलाई से 6 अगस्त तक छुट्टी, नहीं होगा कोई भी न्यायिक काम

Patna: पटना हाईकोर्ट में 27 जुलाई से 6 अगस्त तक आंशिक छुट्टी घोषित कर दी गई है. यह छुट्टी गर्मी की छुट्टी के बदले में की गई है. इस दौरान हाईकोर्ट में किसी भी प्रकार का न्यायिक कार्य नहीं होगा. बुधवार को मुख्य न्यायाधीश के आदेश से महानिबंधक ने एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है.

नोटिस में कहा गया है कि 24 मई से 21 जून तक होने वाली गर्मी की छुट्टी के बदले में यह आंशिक छुट्टी घोषित की गई है। इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण पटना हाईकोर्ट में निर्धारित गर्मी की  छुट्टी नहीं की गई थी.

इस छुट्टी को बाद में देने की जानकारी दी गई थी और उस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट कार्रवाई चलती रही. अब उसी छुट्टी के बदले 27 जुलाई से 6 अगस्त तक आंशिक छुट्टी घोषित करते हुए हाईकोर्ट को बंद कर दिया गया है. अब 7 अगस्त (शुक्रवार) को हाईकोर्ट पुनः खुलेगा.

Suggested News