बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जंक्शन पर सुविधा बढ़ी, अब 3 एस्क्लेटर का कीजिये इस्तेमाल

पटना जंक्शन पर सुविधा बढ़ी, अब 3 एस्क्लेटर का कीजिये इस्तेमाल

Patna: पटना में पूर्व मध्य रेल  के दानापुर डिवीजन के पटना जंक्शन पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने 2 स्वचालित सीढ़ियों/ एस्क्लेटर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राज्य सरकार के मंत्री विजय सिन्हा मौजूद थे. मौके पर रेल राज्यमंत्री ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाओं को भारतीय रेल ने पूरा किया है. मनोज सिन्हा ने कहा की पिछले 4 सालों में हमारी सरकार ने जिस तरह काम किया है उससे पहले से स्थिति बेहतर हुई है. गौरतलब हैं कि पटना जंक्शन पर पहले से एक एस्क्लेटर प्लेटफार्म नंबर 10 पर फंक्शनल था. 


यात्री सुविधाएं बढ़ाने का ऐलान 

मनोज सिन्हा ने कहा कि स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की दृष्टि से छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे बिहार का रेल नेटवर्क बहुत ही बढ़िया हो जाएगा. लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नॉर्थ बिहार के लोग सुविधा पूर्वक पटना आ जा सकें, इसलिए डीएमयू चलाने का निर्णय किया गया है.


Suggested News