बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में कोरोना विस्फोट के बाद 18 मोहल्ले सील, SDO ने दुकानों को बंद रखने का दिया आदेश

पटना में कोरोना विस्फोट के बाद 18 मोहल्ले सील, SDO ने दुकानों को बंद रखने का दिया आदेश

PATNACITY : पटनासिटी में कोरोना विस्फोट में 63 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पटनासिटी में हड़कंप मच गया है. सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए 18 कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए उन्हें 12 सेक्टरों में बांट दिया है. 

गाय घाट से लेकर सिटी चौक तक के इलाके बफर जोन में घोषित करते हुए बौली मोड़ से शहीद भगत सिंह चौक तक की दुकानों को बंद व वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया है. वही खाजेकलां इलाके के जिस क्षेत्र में कोरोना के मरीज़ पाए गए है. 

उस क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है. साथ ही लोगों को मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य किया गया है. आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें अगले आदेश मिलने तक बंद किया गया है.  

सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने बताया कि एक जुलाई को आई जांच रिपोर्ट में खाजेकलां में 50, आलमगंज में 5 और चौक क्षेत्र में 11 लोगो में कोरोना की पुष्टि की गई थी. जिसको लेकर सिटी क्षेत्र में 18 कंटेनमेंट घोषित करते हुए फैसला लिया गया है. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News