बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जेल में बंद कुख्यात बिंदु सिंह ने पटना के दो ठेकेदारों से मांगी रंगदारी, थाने में मामला दर्ज

जेल में बंद कुख्यात बिंदु सिंह ने पटना के दो ठेकेदारों से मांगी रंगदारी, थाने में मामला दर्ज

PATNA : जेल में बंद कुख्यत बिंदु सिंह द्वारा पटना के दो बड़े ठेकेदार से रंगदारी की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पटना के ठेकेदार सत्येंद्र नारायण सिंह और अजीत कुमार द्वारा कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है। 

15 से 20 की संख्या में आए थे अपराधी

घटना के संबंध में बताया गया है कि बुधवार को भवन निर्णाम विभाग में टेंडर खुलने वाला था। ठेकेदार सत्येंद्र नारायण सिंह और अजीत कुमार इस सिलसिल में भवन निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान तीन बड़ी गाड़ियों में 15 से 20 की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे। जिसमें से दो  सोनू और गौतम नामक अपराधियों ने उन्हें पिस्टल सटाकर कहा कि वे लोग बिंदु सिंह के आदमी है। उन्होंने तुम दोनों को हर महीने 2 लाख रुपये देने को कहा है। वहीं दोनों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर तुम्हें जान से मार दिया जायेगा। वहीं इस दौरान दोनो ठेकेदारों से सोने की चेन, घड़ी, अंगूठी भी लूट लिए। 

शोर मचाने पर हुए फरार

बताया जा रहा है कि इस दौरान जब सत्येंद्र सिंह और अजीत ने हल्ला मचाया तो ऑफिस में मौजूद लोग जुटने लगे। लोगों को जुटता देख अपराधी वहां से फरार हो गये। वहीं इस दौरान उनकी एक इनोवा गाड़ी मौके पर ही रह गई। इस मामले को लेकर दोनो ठेकेदारों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस दोनो ठेकेदारों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं अपराधियों द्वारा छोड़ी गई गाड़ी को जब्त कर लिया है। इस बाबत पीड़ित ठेकेदार ने पटना के कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है।

बताते चलें कि कुख्यात बिंदु सिंह अभी पटना के बेउर जेल में बंद है और जेल के अंदर से ही कई बार उसके द्वारा रंगदारी की मांग किए जाने के मामले सामने आ चुके है। जेल में बंद कुख्यात द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने को लेकर पिछले दिनों पटना रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने कुख्यातों को दूसरे जिलों में शिफ्ट किए जाने की प्लानिंग की थी। लेकिन अबतक उसपर अमल नहीं हुआ है। 

Suggested News